खेल

Asian Games : अब तो गोल्ड पक्का! एशियन गेम्स में टीम इंडिया के हेड कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण – Utkal Mail


नई दिल्ली।  एशियन गेम्स 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में आयोजित किया जाना है। एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम भी भाग लेने वाली है। इन खेलों में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वीवीएस लक्ष्मण और ऋषिकेश कानिटकर आगमी एशियन गेम्स में क्रमश:पुरुष और महिला भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका सौंपी गई है। इसके अलावा साईराज बहुतुले बॉलिंग कोच और मनीष बाली फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।

2023 एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व रुतुराज गायकवाड़ करेंगे, जबकि महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। चूंकि भारतीय पुरुष टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप में व्यस्त रहेंगे। हालांकि, बांग्लादेश में उनके व्यवहार को लेकर बैन किया गया था। इसके चलते वह शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगी।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
 स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी।
स्टैंडबाय प्लेयर्स: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

 

ये भी पढ़ें : एचएस प्रणय की सफलता का राज-पोषण पर ध्यान देना और विशिष्ट प्रतिद्वंद्वियों के लिए विशेष ट्रेनिंग 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button