IND Vs BAN World Cup 2023 : बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रनों को टारगेट, बुमराह-सिराज और जडेजा ने झटके 2-2 विकेट – Utkal Mail
नई दिल्ली। बांग्लादेश ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं। शाकिब की जगह नासुम अहमद और तस्कीन अहमद की जगह हसन महमूद को टीम में शामिल किया है। भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 257 रनों का टारगेट दिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए।
- बांग्लादेश को लगा सातवां झटका। नसुम अहमद को सिराज ने चलता कर दिया है। बांग्लादेश का स्कोर 47 ओवरों के बाद सात विकेट पर 233 रन है।
- मुशफिकुर रहीम 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। बांग्लादेश टीम ने 42.3 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं।
- बांग्लादेश का 5वां विकेट गिर गया है। तौहीद हृदॉय 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शार्दूल ठाकुर ने गिल के हाथों कैच कराया।
- 137 के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा गया है। संभलकर खेल रहे लिटन दास 82 गेंदों पर 66 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा।
- बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है। मेहदी हसन मिराज (3) मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे।
- रवींद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता 110 के स्कोर पर दिलाई। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर LBW किया।
- कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने बांग्लादेशी ओपनर तंजीद हसन (51) को अर्धशतक जड़ते हुए आउट किया।
हार्दिक पांड्या हुए घायल, कोहली ने की गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या नौवां ओवर करते हुए घायल हो गए। फिर उनकी जगह विराट कोहली ने गेंदबाजी करवाई हार्दिक पांड्या ने मैदान में फिजियो से उपचार भी कराया लेकिन वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे। उनके जाने पर विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा कराया।
भारत की प्लेइंग -11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग -11
बांग्लादेश: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम।
जसप्रीत बुमराह तोड़ेगे कपिल देव का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप के कुल 12 मैचों में अब तक 26 विकेट ले चुके हैं। वह अगर आज के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल देव के 28 वनडे वर्ल्ड कप विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- जहीर खान -44
- जवागल श्रीनाथ- 44
- मोहम्मद शमी- 31
- अनिल कुंबले -31
- कपिल देव- 28
ये भी पढे़ं : NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया, लगातार दर्ज की चौथी जीत