IND vs ENG : हैदराबाद में केएल राहुल का अर्धशतक, श्रेयस अय्यर भी जमे…टीम इंडिया का स्कोर 222/3 – Utkal Mail
हैदराबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जारी है। इंग्लैंड ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए। आज मैच का दूसरा दिन है। क्रीज पर श्रेयस अय्यर (34) और केएल राहुल (55) टिके हुए हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के 246 रनों के स्कोर की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। टीम इंडिया लंच तक 222/3 का स्कोर बना चुकी है।
राहुल की 14वीं टेस्ट फिफ्टी
दूसरे दिन में दूसरे सेशन का खेल चल रहा है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 63 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। राहुल भी अपनी 14वीं टेस्ट फिफ्टी लगा चुके हैं। भारत ने तीन विकेट पर 222 रन बना लिए हैं।
राहुल की ‘टाइमिंग’ शानदार थी और लग रहा है कि इस महीने के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। हालांकि आरजीआई स्टेडियम की परिस्थितियां सुपरस्पोर्ट पार्क से काफी अलग थीं। लेकिन कम चुनौतीपूर्ण नहीं थीं, विशेषकर इंग्लैंड के स्पिनरों के बेहतर लय में आने के बाद। लेकिन राहुल ने अपनी सही तकनीक से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ दबदबा बनाये रखा जिससे भारत ने 3.81 रन प्रति ओवर से 103 रन बनाये। बेंगलुरु के इस खिलाड़ी ने पैरों का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया और जो रूट की गेंद एक रन लेकर अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
राहुल ने श्रेयस के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़ लिये हैं। श्रेयस हालांकि पूरी तरह से सहज नहीं थे, विशेषकर मार्क वुड की कुछ शॉर्ट पिच गेंद के खिलाफ। इंग्लैंड ने उन्हें आउट करने के लिए डीप थर्ड मैन, डीप फाइन लेग और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर क्षेत्ररक्षक भी खड़ा कर दिया लेकिन मुंबई का यह खिलाड़ी दूसरे सत्र में खेलने के लिए बच गया। भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिन के पहले ओवर में ही टीम ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (80 रन) का विकेट गंवा दिया।
जायसवाल ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली दो गेंद पर फिर से शॉट लगाने की कोशिश की जिससे वह चौथी गेंद पर रूट को आसान रिटर्न कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। इंग्लैंड का जायसवाल का विकेट लेकर खुश होना स्वाभाविक था क्योंकि अगर यह बल्लेबाज क्रीज पर डटा रहता तो वे बैकफुट पर आ जाते। वहीं बीती रात के बल्लेबाज शुभमन गिल (23 रन) भी पारी को नहीं बढ़ा सके और वह टॉम हार्टले की गेंद को उठाने के प्रयास में मिड विकेट पर खड़े बेन डकेट को कैच देकर आउट हुए। इस बायें हाथ के स्पिनर का यह पहला टेस्ट विकेट रहा।
पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड : जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच।
ये भी पढ़ें : भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों से हैरान हुए विनम्रता के प्रतीक रोजर फेडरर, जानिए क्या बोले?