विदेश

Elon Musk ने अपनी नई सियासी पारी का किया ऐलान, अमेरिका में बनाई तीसरी पार्टी, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर – Utkal Mail

वाशिंगटनः अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने घोषणा की है कि वह अमेरिका में एक नई, तीसरी प्रमुख राजनीतिक पार्टी स्थापित करने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा की। मस्क ने अमेरिका के दो-पक्षीय राजनीतिक ढांचे को खुली चुनौती दी है। उनके इस कदम से रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही पार्टियां चिंता में पड़ गई हैं।

मस्क ने इस नई पार्टी की घोषणा ऐसे समय में की है, जब उनके और डोनाल्ड ट्रंप के बीच राजनीतिक और सार्वजनिक विचारों में गहरे मतभेद उजागर हुए हैं। यह नई पार्टी एक संभावित गेम-चेंजर के रूप में सामने आ रही है। मस्क की पार्टी उन मतदाताओं को आकर्षित कर सकती है जो तकनीक के शौकीन, स्वतंत्रता के समर्थक और मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से असंतुष्ट हैं। यह वही समूह है जो कुछ हद तक ट्रंप का भी समर्थन करता रहा है। मस्क की छवि एक ऐसे दूरदर्शी नेता की बन रही है जो पारंपरिक राजनीति से अलग, कुछ नया और क्रांतिकारी करने का वादा करता है। यह उन मतदाताओं के लिए बेहद आकर्षक हो सकता है जो वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था से ऊब चुके हैं।

मस्क की पार्टी से क्या बदल सकते हैं समीकरण?

यदि मस्क की पार्टी बड़े चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारती है, तो यह रिपब्लिकन पार्टी के वोट बैंक को खंडित कर सकती है, खासकर उन राज्यों में जहां चुनावी मुकाबला बहुत करीबी होता है। यहां वोटों का थोड़ा-सा बंटवारा भी नतीजों को पूरी तरह बदल सकता है।

हालांकि, यह स्थिति इतनी सरल नहीं है। यदि मस्क की पार्टी उन मतदाताओं का समर्थन हासिल कर लेती है जो न तो डेमोक्रेट्स को वोट देना चाहते हैं और न ही रिपब्लिकन से संतुष्ट हैं, तो यह ट्रंप के लिए एक तरह से दबाव कम करने वाला कारक बन सकती है। ऐसे मतदाता, जो अन्यथा निष्क्रिय रहते या किसी कट्टर तीसरे पक्ष की ओर जाते, इस पार्टी के जरिए सक्रिय हो सकते हैं। इससे ट्रंप का वोट बैंक टूटने के बजाय सुरक्षित रह सकता है। साथ ही, अगर मस्क की पार्टी ट्रंप के मुख्य प्रतिद्वंद्वी (जैसे बाइडन या कोई अन्य डेमोक्रेट उम्मीदवार) के वोट अधिक छीनने में सफल होती है, तो यह अनजाने में ट्रंप को चुनाव जीतने में मदद कर सकती है।

अमेरिकी राजनीति में ‘मस्क का अंदाज’

मस्क ने अपनी कंपनियों के माध्यम से पहले भी कई नवाचार किए हैं, और अब ये नवाचार राजनीति में भी प्रवेश कर सकते हैं। इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित मतदाता विश्लेषण, आधुनिक डिजिटल प्रचार तकनीकें, क्राउडफंडिंग का विकेंद्रित मॉडल, और वोटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता व सत्यापन के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग शामिल हो सकता है। यदि मस्क अपनी पार्टी के माध्यम से इन नई राजनीतिक तकनीकों को सफलतापूर्वक लागू करते हैं, तो ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी को भी इन्हें अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इसका प्रभाव व्यापक हो सकता है, जो अमेरिकी राजनीतिक तंत्र को पूरी तरह बदल सकता है।

यह भी पढ़ेः AFC Women’s Asian Cup: भारत ने थाईलैंड को हराकर क्वालीफाई किया फुटबॉल एशियाई कप का फाइनल




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button