भारत

India's Got Latent Controversy : इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा एनसीडब्ल्यू के समक्ष पेश – Utkal Mail

Amrit Vichar, Lucknow Desk : कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के सिलसिले में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए।

सूत्रों ने बताया कि शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी तथा कमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए। आयोग ने शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था और उन्हें तथा पुजारी और बोथरा को तलब किया था।

रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को ‘‘अश्लील’’ करार देते हुए कहा कि उनका ‘‘ दिमाग गंदा’’ है जो समाज को शर्मसार करता है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: राखी मंडी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का फैसला, जलकल ने मांगा अनुमानित लागत व संचालन का ब्योरा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button