उत्तरी अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने जब्त किए गोला बारूद, खुफिया जानकारी मिलने पर की कार्रवाई – Utkal Mail
काबुल। अफगानिस्तान सुरक्षा बलों ने जवजान प्रांत में भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया है। प्रांत के एक सैन्य अधिकारी अली मोहम्मद वासल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने एक घर से रॉकेट के 18 गोले और मशीनगन के 2,540 कारतूस किए हैं।
वासल ने कहा, “हमने खुफिया जानकारी के आधार पर किराए के एक मकान पर खोजबीन की। वहां से रॉकेट से दागे जाने वाले 18 गोले और मशीनगनों के 2,540 कारतूस जब्त किए।” उन्होंने कहा, सुरक्षा बल किसी को भी अवैध रूप से हथियार रखने या ले जाने की अनुमति नहीं देंगे।
तालिबानी संगठनों ने कुछ दिन पहले पूर्वी पक्तिया प्रांत के जजई अरयूब जिले में दो एकेएम असॉल्ट राइफल और कुछ गोला-बारूद जब्त किए थे।” तालिबान सरकार ने कहा है कि वह अपने सुरक्षा के संगठनों के अलावा, किसी और को बिना अनुमति के हथियार नहीं रखने देगी। उसका मानना है कि इससे युद्ध से त्रस्त अफगानिस्तान में स्थिरता कायम करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- इजराइली नेताओं से बातचीत में मानवीय सहायता की बात को ‘बेहद बेबाकी’ से रखा : Joe Biden