भारत
राशन घोटाला: प. बंगाल के गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक हुए अदालत में बेहोश – Utkal Mail
कोलकाता। कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किये गए पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक शुक्रवार को खचाखच भरी अदालत में उस समय बेहोश हो गए, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें वहां पेश किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य के वन मंत्री अदालत के अंदर सुनवाई के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े।
उन्होंने कहा कि उसके बाद मलिक को अदालत कक्ष से बाहर बालकनी में ले जाया गया और पीने के लिए पानी दिया गया।
ये भी पढ़ें – बंगाल में हुई PG मेडिकल छात्र की डेंगू से मौत