भारत
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन समिति बनाई, वासनिक होंगे संयोजक – Utkal Mail
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के मकसद से मंगलवार को पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक इस समिति के संयोजक होंगे।
इस समिति में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी शामिल हैं। कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक शुरू होने से कुछ देर पहले इस समिति की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुधवार से होगा शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ