बिज़नेस
Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन गिरा रुपया, 8 पैसे की हुई गिरावट – Utkal Mail
Dollar to Rupee Rate डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का ट्रेंड जारी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के स्तर पर खुला और उसके तुरंत बाद 83.23 के स्तर को छू गया। अमेरिकी करेंसी की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 106.07 पर बना हुआ है। कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)