DC vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, कैपिटल्स करेगी पहले गेंदबाजी…जानिए क्या बोले दोनों टीम के कप्तान? – Utkal Mail

विशाखापत्तनम। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स पहले गेंदबाजी करेगी।
टॉस के बाद कमिंस ने कहा कि उन्होंने तापमान और विकेट को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है सिमरजीत सिंह की जगह जीशान अंसारी को मौका दिया गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि टॉस जीतकर वह भी बल्लेबाजी ही करते। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी यूनिट के तौर पर उनकी टीम तैयार है और उनकी टीम ने छोटी-छोटी रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, समीर रिजवी की जगह केएल राहुल को एकदश में जगह दी गई हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दिल्ली कैपिटल्स (एकादश): जेक फ्रेजर-मक्गर्क, फॉफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
सनराइजर्स हैदराबाद (एकादश): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन , नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल।
ये भी पढे़ं : IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं, MI पर मिली जीत के बाद बोले कप्तान शुभमन गिल