धर्म
बरेली: नगर निगम की टीम पहुंची बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, जानें पूरा मामला – Utkal Mail
बरेली, अमृत विचार। मंदिर में निर्माण कार्य को लेकर बाबा बनखंडी नाथ मंदिर समिति के लोग बीते दिनों जिलाधिकारी से मील थे। जिलाधिकारी से शिकायत करने पर आज उसका असर नजर आया।
ये भी पढ़ें: बरेली: स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, एक घायल
नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और समस्या का समाधान करने के लिए बैठक की और समाधान किया। इस बारे में अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना ने बताया कि आज अजित कुमार सिंह के साथ टीम मन्दिर पहुंची।
इस दौरान टीम नें मन्दिर कमेटी से बात की और बताया कि मंदिर में गार्ड रूम बनने को लेकर विवाद था। अब मामले को मिलकर सुलझा लिया गया है। अब कोई भी विवाद की स्थिति नहीं है।
ये भी पढ़ें- बरेली: आय, जाति, निवास और हैसियत प्रमाणपत्र के आवेदक तहसीलों में खा रहे चक्कर