भारत

धूपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा की हार, ‘इंडिया’ की सफल बैठकों के कारण, ED ने भेजा अभिषेक को समन : TMC – Utkal Mail


कोलकाता। टीएमसी ने मंगलवार को दावा किया कि धूपगुड़ी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की सफल बैठकों के कारण प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी को समन जारी किया है।

ये भी पढ़ें – आपदा के दो माह बाद प्रियंका गांधी को आई हिमाचल की याद : भाजपा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ मंत्री शशि पांजा ने कहा, “ईडी द्वारा अभिषेक बनर्जी को 13 सितंबर को उसके सामने पेश होने के लिए भेजा गया समन धूपगुड़ी उपचुनाव में हार का सीधा परिणाम है, जहां भाजपा हमसे सीट हार गई है।”

उन्होंने दावा किया, ” विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की सफल बैठकों के बाद भाजपा घबरा गई है और अभिषेक बनर्जी को किसी भी कीमत पर रोकना चाहती है, जो 13 सितंबर को दिल्ली में ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक में उपस्थित होने वाले थे।” टीएमसी के एक अन्य मंत्री पार्थ भौमिक ने भगवा पार्टी पर निशाना साधा और कहा, “भाजपा भले ही हमारी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न करती रहे लेकिन हम उसके सामने झुकने वाले नहीं हैं। अभिषेक बनर्जी कायर नहीं हैं और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।” 

ये भी पढ़ें – नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद : लेशी सिंह


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button