PAK VS WI: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 13 रनों से मात दी, सीरीज पर भी कब्जा – Utkal Mail

लॉडरहिल। सैम अयूब (66 रन और 1 विकेट) और साहिबजादा फरहान (74 रन) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 13 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआत में जोरदार बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज जेवेल एंड्रयू और ऐलेक ऐथनेज ने पांचवें ओवर तक 44 रन जोड़े, लेकिन हारिस रऊफ ने जेवेल एंड्रयू (24 रन, 15 गेंद) को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद नौवें ओवर में मोहम्मद नवाज ने शाई होप (7 रन) को आउट किया।
ऐलेक ऐथनेज ने शरफेन रदरफोर्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की, लेकिन 13वें ओवर में सैम अयूब ने ऐथनेज (60 रन, 40 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। रॉस्टन चेज (15 रन) रिटायर्ड आउट हुए, जबकि सुफियान मुकीम ने जेसन होल्डर (0) को बोल्ड किया। आखिरी ओवर में हसन अली ने शरफेन रदरफोर्ड (51 रन, 35 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) को साहिबजादा फरहान के हाथों कैच आउट करवाकर वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और 13 रनों से हार गई।
साहिबजादा फरहान को 74 रनों की शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि सीरीज में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद नवाज को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। पाकिस्तान की ओर से हसन अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, सैम अयूब और सुफियान मुकीम ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। 17वें ओवर में शमार जोसेफ ने साहिबजादा फरहान (74 रन, 53 गेंद, 5 छक्के, 3 चौके) को आउट किया। अगले ओवर में रॉस्टन चेज ने हसन नवाज (15 रन, 7 गेंद) को पवेलियन भेजा। मोहम्मद हारिस (2 रन) 19वें ओवर में रनआउट हुए, और उसी ओवर में जेसन होल्डर ने सैम अयूब (66 रन, 49 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) को आउट किया। वेस्टइंडीज की ओर से रॉस्टन चेज, शमार जोसेफ और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ेंः IND VS ENG: माइकल वॉन ने दिया बड़ा बयान, कहा- टेस्ट में स्टोक्स के बाद ओली पोप नहीं इसे बनाना चाहिए कप्तान