लखनऊ: 4 स्टेडियमों में एक अप्रैल से लगेंगे खेल प्रशिक्षण शिविर, 29 प्रशिक्षक की हुई तैनाती – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश भर के स्टेडियमों में गर्मियों में खेल प्रशिक्षण शिविर लगने की तैयारी शुरू कर दी गई है। खेल विभाग ने पिछले वर्ष कार्य करने वाले करीब 362 प्रशिक्षकों का नवीनीकरण कर इस बार भी स्टेडियमों में तैनाती दे दी है। प्रशिक्षकों के कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक अप्रैल से सभी प्रशिक्षक प्रशिक्षण देना शुरू कर देंगे।
राजधानी में केडी सिंह बाबू, चौक, गोमती नगर के विजंयत खंड और विनय खंड स्टेडियम में भी शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग खेलों के में 29 प्रशक्षिकों को तैनात किया गया है। खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षकों की मानदेय पर तैनाती की गई है। सभी प्रशिक्षक एक अप्रैल से प्रशिक्षण कार्य शुरू कर सकेंगे। इन सभी प्रशिक्षकों की सूची प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को भी भेजी जा चुकी है।
लखनऊ में तैनात प्रशिक्षक-
एथलेटिक्स – साहिल हुसैन नकवी, ज्योति निषाद
जिम्नास्टिक – रविकांत यादव
ताइक्वांडो- रिजवान अहमद
हैंडबॉल- मो. तौहीद , अंकिता रत्न
बॉस्केटबाल- वैभव तोमर, सविता पाण्डेय
पॉवरलिफ्टिंग – शत्रुघन लाल
वेटलिफ्टिंग – सैययद वासिफ हुसैन
हॉकी- लता चौधरी, पूजा निषाद, उपेंद्र चौहान
बॉक्सिंग- कृपा शंकर, प्रगति दुबे
क्रिकेट- राहुल कुमार, आसिफ रजा खान
कबड्डी- टिंकू कुमार
टेबल टेनिस- अभिषेक कुमार सिंह, आकाश द्विवेदी
तलवारबाजी- तुषिता सिंह
वुशू – रामदास रावत
साइकिलिंग- रोहित विक्रम सिंह
रोइंग- गणेश निषाद
फुटबॉल- सज्जाद हुसैन
बैडमिंटन- अमर सिंह यादव, जय सिंह यादव
वॉलीबाल- साधना सिंह
लॉन टेनिस- विजय पाठक, समीक्षा
यह भी पढ़ेः लखनऊः केंद्रीय विद्यालय और नवोदय में में निकली शिक्षकों की भर्ती, जल्द करें अप्लाई