IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े शाहबाज अहमद, RCB में मयंक डागर की एंट्री – Utkal Mail
मुंबई। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ‘ट्रेडिंग’ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से सनराइजर्स हैदराबाद से जोड़ा गया है। सनराइजर्स ने उनके बदले मयंक डागर को आरसीबी को सौंपा है। आईपीएल के रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि शाहबाज को उनकी मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ा गया है।
बयान के अनुसार, शाहबाज ने अभी तक आईपीएल में 39 मैच खेल कर 14 विकेट लिए हैं जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर तीन विकेट हासिल करना है। वह 2020 से आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे लेकिन उन्हें अब मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ दिया गया है। शाहबाज को पिछले साल की मेगा नीलामी में आरसीबी ने 2.4 करोड रुपए में फिर से अपनी टीम से जोड़ा था।
🚨TRADE ALERT🚨
Dynamic left handed All-rounder Shahbaz Ahamad will now don the Orange Armour 🧡🔥
Mayank Dagar moves to RCB. Wishing him all the best for his future endeavours 👊 pic.twitter.com/WlPKQt83rv
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 26, 2023
आरसीबी ने इससे पहले 2020 में बंगाल के इस स्पिनर को खरीदा था। मयंक डागर भी अपनी मौजूदा कीमत पर आरसीबी से जुड़ेंगे। यह ऑलराउंडर इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से भी खेल चुका है। उन्होंने आईपीएल 2023 में तीन मैच में एक विकेट लिया था।
ये भी पढ़ें : VIDEO: मोहम्मद शमी ने कार एक्सीडेंट में बचाई शख्स की जान, घायल की मदद कर कही ये बात