फरीदाबाद: शादी से इनकार करने पर पड़ोसी ने महिला को उतारा मौत के घाट – Utkal Mail

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर 40 वर्षीय एक विधवा महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अशोक उर्फ नंदलाल शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है।
उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मानव रचना विश्वविद्यालय के भोजनालय में काम करने वाली अनीता पर बृहस्पतिवार को आरोपी ने हमला कर दिया। उसने बताया कि शुक्रवार रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
अनीता की भाभी ज्योति ने शिकायत में आरोप लगाया कि अशोक अनीता का पीछा करता था और उसे परेशान करता था, लेकिन ‘‘सामाज में बदनामी’’ के डर से उसने कभी इसकी शिकायत नहीं की। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह अनीता अपनी सहेली संगीता के साथ काम पर जा रही थी, तभी झाड़ियों में छिपे नंदलाल ने अचानक उसका रास्ता रोक लिया और जोर देकर कहा कि वह उसके साथ चले।
उसने बताया कि जब अनीता ने उसके साथ चलने से इनकार कर दिया तो उसने उस पर हमला कर दिया और वह उसकी गर्दन पर तीन बार चाकू से वार कर भाग गया। पुलिस ने बताया कि संगीता और स्थानीय लोगों ने अनीता को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि सूरजकुंड पुलिस थाने में हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अनीता झारखंड की रहने वाली थी और उसकी शादी 2012-13 में फरीदाबाद के राकेश से हुई थी। राकेश की 2018 में मौत होने के बाद से वह अकेली रहती थी और अपनी आजीविका के लिए विश्वविद्यालय के भोजनालय में काम करती थी। सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने कहा, ‘‘हमने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छह विशेष टीम गठित की गई हैं।’’
यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: आपस में भिड़ीं चार गाड़ियां, घर में घुसा डंपर, चालक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा