विदेश

Israel-Palestine War : फिलिस्तीन के खिलाफ जंग में इजराइल के समर्थन में अमेरिका, वॉरशिप किए रवाना…अब तक जंग में हुई 1100 से ज्यादा मौतें – Utkal Mail


गाजा/यरूशलम। इजराइल और हमास के बीच चल रही भीषण जंग का आज तीसरा दिन है। दोनों ओर से हमले जारी हैं। आतंकी संगठन हमास ने गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर अचानक हजारों रॉकेट दाग दिए थे। इसके अलावा हमास के आतंकियों ने हवा, जमीन और समुद्री सीमा से घुसकर आम नागरिकों पर हमला किया था। हमास के इन हमलों में करीब 700 नागरिक मारे गए और 2100 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, इजराइल की तरफ से गाजा में हुई एयर स्ट्राइक से 413 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 2000 से ज्यादा घायल हैं। इन हमलों में चार अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हो गई। इन सबके बीच अमेरिका ने हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को समर्थन और सैन्य मदद देने का ऐलान किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी जहाजों और युद्धक विमानों को इजरायल के पास तैनात करने का आदेश दिया है।  अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा- मदद के लिए हमारे जहाज और लड़ाकू विमान इजराइल की तरफ बढ़ रहे हैं। हमने USS जेराल्ड आर फोर्ड एयक्राफ्ट कैरियर (वॉरशिप) को अलर्ट कर दिया है।

भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने हमास के हमले के बाद इजराइल का समर्थन किया 
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल निक्की हेली और विवेक रामास्वामी समेत अन्य प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने हमास के अप्रत्याशित हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद इजराइल का समर्थन किया है।  हेली ने रविवार को ‘एनबीसी न्यूज’ से कहा, ‘‘हमास और उसका समर्थन कर रही ईरान सरकार ‘‘इजराइल का खात्मा, अमेरिका का खात्मा’ के नारे लगा रहे थे। हमें इसे याद रखना होगा। हम इजराइल के साथ हैं, क्योंकि हमास, हिजबुल्ला, हूती और ईरान समर्थक हमसे नफरत करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें याद रखना होगा कि इजराइल के साथ जो भी हुआ है, वह अमेरिका में भी हो सकता है। मैं उम्मीद करती हूं कि हम सभी एकजुट हैं और इजराइल के साथ खड़े हैं, क्योंकि अभी उन्हें वाकई में हमारी जरूरत है।’’

हेली ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ‘‘उनका (हमास का) खात्मा’’ करने को कहा। हमास फलस्तीनी इस्लामिक आतंकवादी समूह है, जो 2007 से गाजा पट्टी में शासन चला रहा है। गाजा पट्टी की आबादी करीब 23 लाख है। यह इजराइल, मिस्र और भूमध्यसागर से घिरा 41 किलोमीटर लंबा और 10 किलोमीटर चौड़ा क्षेत्र है। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल रामास्वामी ने कहा कि इजराइल पर हमले से अमेरिका को यह अहम सीख मिली है कि वह अपनी सीमाओं की रक्षा को लेकर लापरवाह नहीं हो सकता।

रामास्वामी ने कहा, ‘‘अगर यह वहां हो सकता है, तो यहां भी हो सकता है। अभी हमारी सीमा ही पूरी तरह से लचर है। दक्षिणी सीमा पर हालात खराब हैं और मैं कल उत्तरी सीमा पर गया था, जो आक्रमण के लिए पूरी तरह से खुली हुई है। हमास ने ऐसा वक्त चुना, जब इजराइल घरेलू राजनीति को लेकर पूरी तरह विभाजित है, जैसा कि हमारे देश की स्थिति है।’’ ‘यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुकेश आघी ने रविवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं इजराइल के साथ हूं।’’ इस पोस्ट की पृष्ठभूमि में भारत का ध्वज था।

वहीं, भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता भारत बराई ने हमास और हिजबुल्ला को दुनिया का सबसे बर्बर आतंकवादी संगठन करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इजराइल को उस पर हमले, निर्दोष इजराइली नागरिकों की हत्या, अपहरण, दुष्कर्म और प्रताड़ना के लिए इस बर्बर आतंकवादी संगठन का खात्मा करने का पूरा अधिकार है। पूरे सभ्य समाज को हमास और ऐसे ही अन्य बर्बर संगठनों की निंदा करनी चाहिए।’’ भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि अमेरिका इस ‘‘जघन्य’’ आतंकवादी हमले के खिलाफ पूरी तरह से इजराइल के लोगों के साथ है और अपनी रक्षा करने के उसके अधिकार का दृढ़ता से समर्थन करता है। एक अन्य भारतीय-अमेरिकी सांसद डॉ. अमी बेरा ने कहा कि अब पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है कि अमेरिका अपनी संप्रभुत्ता की रक्षा करने के इजराइल के अधिकार का समर्थन करे।

इजराइल में हमास के हमलों में नेपाल के 10 नागरिकों की मौत 
काठमांडू। फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के रॉकेट हमलों में इजराइल में नेपाल के 10 नागरिकों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हुए हैं।  नेपाल के विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में बताया कि इजराइल में हमास के हाल के हमले में 10 नेपाली नागरिकों की मौत हो गयी। उसने बताया कि किब्बुत्ज एलुमिम में एक खेत में काम कर रहे नेपाल के 17 नागरिकों में से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, चार घायल हो गए तथा एक अभी लापता है।

यरुशलम में नेपाल दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें उस घटनास्थल से 10 नेपाली नागरिकों की मौत की सूचना मिली है जहां हमास ने हमला किया था।’’ दूतावास ने कहा, ‘‘हम घटना में मारे गए लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। एक लापता नेपाली नागरिक की तलाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिनाख्त होने के बाद शव जल्द ही नेपाल लाए जाएंगे।’’ नेपाल सरकार ने इजराइली सरकार से अनुरोध किया है कि जिन घायलों का इलाज हो रहा है, उनके लिए आवश्यक बंदोबस्त किए जाए। मंत्रालय ने कहा कि वह स्वदेश लौटने के इच्छुक अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए इजराइली सरकार और तेल अवीव में दूतावास के संपर्क में है।

 ये भी पढ़ें : हमास हमले में इजरायल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 700 हुई 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button