भारत

चिन्मया विद्यालय में मेगा कैरियर मेला का आयोजन। भारत के नामी विश्वविद्यालय ने भाग लिया।

चिन्मया विद्यालय के तपोवन सभागार मंे बोकारो के विभिन्न विद्यालयों के प्लस टू के छात्रों के हित एवं उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय के तत्वाधान में भारत के कई प्रख्यात विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल संस्थानों के सहयोग से मेगा कैरियर मेला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया।
मुख्य संयोजक सह प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से एक ही  छत के नीचे छात्रों के विरुद्ध अभिरुचि के अनुसार संस्थान एवं विषयों की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे प्लस टू के बाद कैरियर की शुरुआत करने में आसानी होती है साथ ही छात्रों एवं उनके अभिभावकों की परेशानियँा बहुत हद तक कम हो जाती है।
इस मेगा कैरियर मेला में चिन्मय विश्वविद्यापीठ, दयानंद सागर यूनिवर्सिटी बेंगलुरू, आर्का जैन विश्वविद्यालय जमशेदपुर, प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी, मानव रचना यूनिवर्सिटी, एयरोस्पेस रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, एसआरएम यूनिवर्सिटी, एमआईटी, इमेजिन एक्सपी, जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, आईसीएफएआई, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी, डीएमएल ग्लोबल, मोदी यूनिवर्सिटी, पर्ल अकैडमी, के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, यूपीइ एस यूनिवर्सिटी सहित कई विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।  इस दौरान बोकारो के विभिन्न विद्यालय एम जी एम हाई सेकेंडरी स्कूल , जीजीपीएस चास , जीजीपीएस – 5, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 डीएवी सेक्टर 4 , डीएवी सेक्टर 6 , डीपीएस सेक्टर 4 , डीपीएस चास एव चिन्मय विद्यालय के विद्यार्थियों ने जानकारियां प्राप्त की एवं विभिन्न संस्थाओं के जन संपर्क पदाधिकारियो ने  बोकारो के सभी प्रमुख विद्यालय के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें उनके अभीरूचि के अनुरूप कोर्सेज,फीस,सुविधा एवं पढ़ाई के बाद पदस्थापन की जानकारियां दी। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी वरीये शिक्षकों का सक्रिय सहयोग अति सराहनीय रहा।
इस अवसर पर डॉ एस एस महापात्रा, निदेशक , श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर 5, सुमन चक्रवर्ती, प्राचायर्, जीजीपीएस 5, एस के मिश्रा, प्राचार्य, डीएवी सेक्टर 6, टोनी थॉमस उप-प्राचार्य एमजीएम एच एस  सेक्टर 4, सहित विभिन्न विद्यालयों के पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button