भारत

India-Pakistan Attack Live: प्रधानमंत्री मोदी से तीनों सेनाध्यक्ष और CDS ने की मुलाकात, राजनाथ सिंह भी मौजूद – Utkal Mail

नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, अमृतसर समेत राजस्थान के बॉर्डर से सटे शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने बीते 24 घंटों में 26 जगहों पर हमला किया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इस बीच पाकिस्तान की मीडिया ने दावा किया है कि उनके 3 एयरबेस को निशाना बनाया गया है।

पीएम मोदी से मिले तीनों सेनाध्यक्ष और CDS

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का भारत ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान की हालत बुरी तरह खराब हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से PM आवास पर तीनों सेनाध्यक्ष और CDS मिलने पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।

पाकिस्तान के अटैक से भारत को कितना नुकसान?

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आगे कहा, ‘राजौरी में अतिरिक्त जिला विकास आयोग की गोलाबारी में जान चली गई। फिरोजपुर और जालंधर में संपत्ति को नुकसान पहुंचा और नागरिक घायल हुए।’

न घबराएं और न ही अफवाहों पर विश्वास करें- भगवंत मान 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “सेना ने एडवाइजरी दी है कि अगर कोई विस्फोट होता है, तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। खुद से उस स्थान पर न जाएं क्योंकि वहां (वस्तु के) कुछ जीवित हिस्से भी हो सकते हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि घबराएं नहीं और न ही अफवाहों पर विश्वास करें। सेना हर 2 घंटे में आपको अपडेट कर रही है…अगर आपको किसी बम, ड्रोन या मिसाइल का कोई हिस्सा मिलता है, तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। वे वहां आएंगे और उसे निष्क्रिय कर देंगे। इसे देखने के लिए वहां न जाएं।”


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button