भारत

राजस्थान: पानी की कमी से निपटने के लिए ‘टांका’ तकनीक को मनरेगा के तहत दिया गया आधुनिक रूप  – Utkal Mail

बाड़मेर (राजस्थान)। केंद्र ने शुष्क क्षेत्रों में पानी की कमी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत निर्मित आवास के निकट कंक्रीट के पक्के कुण्ड का निर्माण करने के लिए पश्चिम राजस्थान की पारंपरिक वर्षा जल संचयन प्रणाली ‘टांका’ को अपनाया है। टांका एक भूमिगत कुण्ड है जो आमतौर पर गोलाकार होता है।

इसका निर्माण बाड़मेर जिला और पश्चिमी राजस्थान के अन्य हिस्सों में लोगों द्वारा जुलाई और सितंबर के बीच बारिश के दौरान जल संचयन के लिए किया जाता है। बाड़मेर के जिलाधिकारी अरुण पुरोहित ने कहा, ‘‘पारंपरिक ‘टांकों’ में संग्रहीत पानी मिट्टी की अपनी संरचना के कारण धीरे-धीरे दूषित हो जाता है और पूरे वर्ष तक नहीं टिक पाता है।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए, केंद्र ने मनरेगा (ग्रामीण) योजना के तहत इस तकनीक को अपनाया है और मिट्टी के ‘टांका’ के बजाय कंक्रीट से बने जल भंडारण कुण्ड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2016 से अब तक कुल 1,84,766 ऐसे कुण्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 41,580 चालू वित्त वर्ष 2023-24 में बनाए गए हैं।

पुरोहित ने कहा कि प्रत्येक कुण्ड की क्षमता 35,000 लीटर पानी जमा करने की है और इसे तीन लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। जिले में 2,971 गांव हैं, जिन्हें स्थानीय रूप से ‘ढाणी’ कहा जाता है, और संबंधित ग्राम पंचायतें कार्यान्वयन एजेंसियां हैं। उन्होंने कहा कि जिले के दूर-दराज के गांवों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अन्य उपाय भी अपनाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि इनमें जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना के साथ-साथ इंदिरा गांधी नहर और नर्मदा परियोजना से पानी की आपूर्ति शामिल है। पुरोहित ने कहा, ‘‘हम जेजेएम योजना के तहत 4.25 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य कर रहे हैं। इनमें से हम पहले ही 1.25 लाख परिवारों को शामिल कर चुके हैं।’’ उन्होंने कहा कि जेजेएम योजना पूरी तरह लागू होने के बाद ‘हर घर में नल’ कनेक्शन होगा और जिले के सभी घरों में जल उपलब्ध होगा।

कुर्ला गांव के मुखिया देवराम चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में पानी की कमी एक बड़ी समस्या है और जल स्रोत कम हैं। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा वर्षों से लोगों द्वारा उठाया जाता रहा है और स्थानीय प्रतिनिधियों ने अधिकारियों से प्रत्येक आवास को स्थायी भंडारण स्थान प्रदान करने का आग्रह किया है।

चौधरी ने कहा, ‘‘मनरेगा के अंतर्गत ‘टांका’ के निर्माण से हमें लाभ हुआ है। अब हमें सालभर पेयजल उपलब्ध है।’’ धम्मी देवी (36) नाम की ग्रामीण ने कहा कि इस तरह की संरचनाओं से महिलाओं को विशेष रूप से लाभ हुआ है क्योंकि अब उन्हें जल स्रोतों से पानी लाने के लिए प्रतिदिन 4-5 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें – बोधगया: तेजस्वी यादव ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से की मुलाकात 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button