जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, हथियार बरामद – Utkal Mail
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संयुक्त बलों ने उरी सेक्टर में प्रयास को विफल कर दिया और अब तक के ऑपरेशन के दौरान छह पिस्तौल और चार हथगोले बरामद किए गए हैं।
सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ हो गयी है और इलाके में गोलीबारी शुरू हो गई है। अभी तक किसी आतंकी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
सेना ने एक्स पर कहा, “बारामूला के उरी सेक्टर के नरसिम्हा भैरव चौकी के पास शनिवार की रात को भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में, बारामूला के उरी सेक्टर में एओसी पर सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की तलाश की गयी और इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। मौके से छह पिस्तौल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद किये गये। ऑपरेशन प्रगति पर है।”
ये भी पढ़ें- भाजपा ने तेलंगाना के अपने विधायक राजा सिंह का निलंबन किया रद्द, गोशमहल से दिया टिकट