धर्म

साधु-संतों ने खोला मोर्चाः करेंगे विधानसभा का घेराव, जानिए क्या बोले कंप्यूटर बाबा – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: गौतमबुद्धनगर में 27 नवंबर को 300 टन गौमांस गोमांस बरामद किया गया था। इसको लेकर साधु-संतों ने मोर्चा खोल दिया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कंप्यूटर बाबा गुरुवार को लखनऊ पहुंचे और सीएम योगी से गो हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने वाला है। गो हत्या में पकड़े गए आरोपियों ने गो अवशेष गंगा नदी में बहा दिया। जिससे गंगा का जल अपवित्र हो गया है। यह सीधे तौर पर महाकुंभ को फेल करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। श्रद्धालु दूषित जल में कैसे स्नान करेंगे। गंगा को जबतक शुद्ध नहीं किया जाएगा जल आचमन करने लायक ही नहीं है।

सरकार गाय को राज्यमाता का दर्जा दे
कंप्यूटर बाबा ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि गो अवशेष गंगा में बहाया गया। सरकार उस अवशेष को साफ कराकर गंगा के शुद्धिकरण के लिए उपाय निकाले। गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद के कोल्ड स्टोरेज और बूचड़खानों पर बुलडोजर चलाया जाए। आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया गया है। उसी तरह से योगी सरकार भी गाय को राज्यमाता का दर्जा दे। सीएम योगी से हमारी मांग है कि इसमें जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है तत्काल उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।

प्रदेश में गो-हत्या चिंता की बात
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि हम लोग लगातार गो हत्या के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। गौतमबुद्धनगर में 340 टन गो मांस पकड़ा गया। इससे साफ जाहिर होता है की इतनी बड़ी संख्या में मिले गो मांस के लिए 10 हजार से अधिक गायों की हत्या की गई होगी। उत्तर प्रदेश संतों की धरती है और यहां इतनी बड़ी संख्या में गो-हत्या कैसे हो रही है, ये चिंता का विषय है।

17 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गो हत्या की खबर से सनातन धर्म के लोगों में आक्रोश है। हमने सीएम योगी से मुलाकात करने का प्रयास किया मगर भेंट नहीं हो पाई। 16 दिसंबर तक मांग पूरी नहीं हुई तो 17 दिसंबर को लाखों की संख्या में साधु-संत और गाय प्रेमी लखनऊ कूच करेंगे। विधानसभा के अंदर शीतकालीन सत्र चलेगा और बाहर हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ेः सैट में अध्यक्ष समेत अन्य रिक्तियां जल्द भरेंगे: UP सरकार ने हाइकोर्ट में कहा..


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button