भारत

सुनक की नई दिल्ली यात्रा की संभावना तलाश रहे भारत और ब्रिटेन  – Utkal Mail


नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की नयी दिल्ली यात्रा की संभावना पर भारत और ब्रिटेन विचार कर रहे हैं, लेकिन यह अंततः इस बात पर निर्भर कर सकता है कि क्या दोनों पक्ष बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर आगे बढ़ने के लिए लंबित मतभेदों को सुलझा पाएंगे या नहीं। मामले से अवगत लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष 28 अक्टूबर के आसपास यात्रा की संभावना तलाश रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू को लगा झटका,अग्रिम जमानत की याचिकायें खारिज 

उन्होंने कहा कि यह यात्रा महत्वाकांक्षी एफटीए को अंतिम रूप देने से जुड़ी हो सकती है। उक्त लोगों ने कहा कि समझा जाता है कि दोनों पक्ष एफटीए के 26 अध्यायों में से लगभग 24 को अंतिम रूप दे चुके हैं और अब वे कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क रियायतों समेत विवादास्पद मुद्दों पर जारी मतभेदों को दूर करके इसे अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों पक्ष इस बात की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं कि क्या सुनक 29 अक्टूबर को लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप का मैच देख सकते हैं। 

उक्त लोगों ने कहा कि यात्रा पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और यह इस बात पर निर्भर हो सकता है कि दोनों पक्ष मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं या नहीं। सुनक पिछले महीने आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुनक ने शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता की थी। 

वार्ता में, मोदी और सुनक ने एफटीए वार्ता की प्रगति की समीक्षा की थी और उम्मीद जताई कि शेष मुद्दों पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जा सकता है ताकि एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभप्रद और दूरदर्शी व्यापार समझौता जल्द ही हो सके। 

यह भी पढ़ें– कांग्रेस का वादा: 2024 में सत्ता मिली तो जाति जनगणना करवाएंगे, आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button