भारत

भोपालः देवी अहिल्याबाई की जयंती पर PM मोदी का नमन, महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में होंगे शामिल, जारी करेंगे 300 का विशेष सिक्का  – Utkal Mail

भोपाल। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ में लाखों महिलाओं से संवाद करते हुए देवी अहिल्या की स्मृति में 300 रुपए का विशेष सिक्का जारी करेंगे। मोदी की मौजूदगी वाले इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस सम्मेलन में राज्य भर से करीब ढाई लाख महिलाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। अपने भोपाल प्रवास के दौरान श्री मोदी देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। इसके साथ ही वे देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित 300 रुपए का विशेष स्मृति सिक्का जारी करेंगे, जिसमें अहिल्याबाई की छवि अंकित होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान देने वाली महिला कलाकार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

राज्य को वे कई सौगातें देंगे, जिसमें दतिया और सतना में दो नए हवाई अड्डे भी शामिल हैं, जिनका वे वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं की भोपाल से वर्चुअली शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल से 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 480 करोड़ रूपए की पहली किश्त का हस्तांतरण करेंगे।

यह भी पढ़ेः Operation Sindoor: भारत की कूटनीतिक जीत, शशि थरूर की नाराजगी के बाद कोलंबिया ने बदला रुख, वापस लिया पाकिस्तान समर्थक बयान


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button