टीवीएस, बीएमडब्ल्यू मोटरैड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन शुरू – Utkal Mail
होसुर। दोपहिया एवं तिपहिया बनाने वाली घरेलू कंपनी टीवीएस मोटर ने जर्मनी के बीएमडब्ल्यू ग्रुप की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरैड के साथ मिलकर अपने पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन का उत्पादन शुरू किया।
टीवीएस मोटर के अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ‘सीई 02’ को शुरुआत में यूरोप में बेचा जाएगा और बाद में इसे भारत में भी ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा। बेंगलुरु से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित संयंत्र में दोनों कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किए जाने वाले वाहनों का उत्पादन होता है।
इस मौके पर दोनों कंपनियों ने संयंत्र में लोकप्रिय 310सीसी क्षमता वाली मोटरसाइकिल की 1.50 लाखवीं इकाई पेश की। टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू मोटरैड संयुक्त रूप से बीएमडब्ल्यू जी 310आर, बीएमडब्ल्यू 310 जीएस, बीएमडब्ल्यू जी310आरआर के साथ-साथ टीवीएस अपाचे आरआर310 और हाल ही में पेश टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की बिक्री करती हैं।
इस मौके पर टीवीएस मोटर के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के एन राधाकृष्णन और बीएमडब्ल्यू के प्रमुख डॉ. मार्कस श्राम संयंत्र में उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- देश के 10 उभरते रियल एस्टेट बाजारों में लखनऊ, कोच्चि, जयपुर शामिल: रिपोर्ट