टेक्नोलॉजी

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बुरी खबर, जाने पूरी डिटेल्स… – Utkal Mail


इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बुरी खबर, जाने पूरी डिटेल्स…कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स को एक नया फीचर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते स्क्रॉल करते वक्त वो विज्ञापनों को छोड़ नहीं पाएंगे. कई लोगों का कहना है कि उन्हें ये नया अनुभव बिल्कुल पसंद नहीं आया है. हालांकि, इंस्टाग्राम ने ये बात कबूल कर ली है कि वो वाकई में एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहे हैं जिससे यूजर्स को विज्ञापन छोड़ना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये फीचर सभी के लिए कब लाया जाएगा.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: शख्स का ये गजब चूले का जुगाड़ देख दंग रह जाओगे आप, आईये जाने इस वायरल जुगाड़ के बारे में…

इंस्टाग्राम पर एड ब्रेक फीचर टेस्ट हो रहा है

रेडिट पर एक पोस्ट के अनुसार इंस्टाग्राम एक नया फीचर ट्राई कर रहा है. फिलहाल ये सिर्फ कुछ यूजर्स पर ही टेस्ट किया जा रहा है. इस फीचर का नाम ‘एड ब्रेक’ है और यूजर के मुताबिक ये स्टोरीज और रेगुलर पोस्ट दोनों पर आ सकता है. यूजर ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

यह भी पढ़े : – ट्रक जैसे फौलादी मजबूती से Creta की धज्जियाँ उड़ा देंगी नई Tata Sumo, देखे बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ लग्जरी फीचर्स…

एड ब्रेक कैसे काम करेगा

इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते वक्त कभी-कभी आप नीचे पहुंच जाएंगे और आगे स्क्रॉल नहीं कर पाएंगे. फिर आपकी स्क्रीन पर थोड़ी देर के लिए एक छोटी सी नोटिफिकेशन आएगी जिस पर लिखा होगा “एड ब्रेक”. इस “एड ब्रेक” के दौरान आपको विज्ञापन देखने के लिए ऊपर या नीचे स्क्रॉल करना होगा. एक बार विज्ञापन आने के बाद आपको उसे पूरे 6 सेकंड तक देखना होगा, आप इसे छोड़ नहीं पाएंगे.

यूजर्स को पसंद नहीं आया एड ब्रेक

यूजर्स को ये नया फीचर बिल्कुल पसंद नहीं आया है. उनका कहना है कि इंस्टाग्राम पर पहले से ही काफी सारे विज्ञापन आते हैं, उसके ऊपर ये नया फीचर काफी परेशानी वाली बात है. यूजर ने यूट्यूब का उदाहरण दिया है, जहां हमें विडियो देखने से पहले विज्ञापन देखना पड़ता है, लेकिन वहां कम से कम हमें वो विडियो तो देखने को मिलता है. अंत में यूजर ने सवाल किया है कि क्या इंस्टाग्राम को ये नया फीचर लाना चाहिए, क्योंकि इससे लोगों का ध्यान कम होगा और वो जल्दी-जल्दी स्क्रॉल करते रहेंगे.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button