भारत

पद्मपुर उपनिर्वाचन कांग्रेस ने ठोकी ताल कर्यकर्त्ता सम्मेलन में कांग्रेस के हेवीवेट नेता ने किया जम कर प्रचार

बरगढ़- पदमपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उक्त क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता सत्यभूषण साहू को प्रत्याशी बनाकर अपने पुराने संगठन और वोट बैंक को एक बार फिर से साबित करने का प्रयास आरंभ कर दिया है। कांग्रेस ने रविवार को पाइकमाल में कांग्रेस के हेवीवेट नेताओं के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है।  प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ने और जीतने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रखे हुए है। भाजपा और बीजद केवल लोगों को झूठा आश्वासन दे कर वोट हासिल कर एक बार फिर कुर्सी हथियाने की फिराक में है।उन्होंने कहा की दोनो पार्टी नाममात्र को विरोधी है अंदर से दोनो में घनिष्ट संपर्क है। दोनों मिल कर लोगों को मूर्ख बना कर उल्लू सीधा कर रहे है। इस बार कांग्रेस उम्मीदवार सत्यभूषण साहू को भारी मात्रा में वोट देकर इन सिक्के के दो पहलु वाली पार्टीयों को इसका उचित जवाब जनता देगी। बीजद सरकार के एक मंत्री द्वारा भाजपा के लिये गुजरात जाकर वोट मांगना दोनों पार्टीयों की मिलीभगत को उजागर करने की बात पर नीजद सरकार को आडे हाथों लिया। कंटाबांजी विधायक संतोष सिंह सलुजा ने चुटकी लेते हुए कहा लोग कह रहे है बीजद को उम्मीदवार नही मिलने पर दिवंगत विधायक की शादीसुदा बेटी तथा दूसरे जिले की बहू को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है लोग कह रहे है वर्षा को भरोसा नही और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित केवल आंदोलन के अलावा कोई कार्य नही कर पाये है। दोनों ही उम्मीदवार ढ़ोग और दिखावा कर मतदाताओं को छल रहे है वहीं विगत तीन बार विधायक रह कर यहां पर स्कूल कालेज अस्पताल एवं पानी टंकी का निर्माण करवा कर पद्मपुर विकास में भागीदार रहे सत्य साहू विजयी होकर नया इतिहास रचने की बात कही। वहीं वरिष्ट कांग्रेस नेता प्रकाश देवता, अधिराज पाणिग्राही, मोतीलाल दाश, निहार रंजन महानंद, निपन दाश, प्रदीप देवता प्रमुख बीजद एवं भाजपा सरकार पर जम कर बरसे और कांग्रेस पार्टी को जीता कर पद्मपुर के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button