विदेश

इमरान खान और खैबर पख्तूनख्वा के CM के खिलाफ 'हत्या के प्रयास' का मुकदमा दर्ज, पीटीआई की रैली में पुलिसकर्मी की हुई थी मौत – Utkal Mail

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के नेता एवं खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर पर मंगलवार को ‘हत्या के प्रयास’ का एक नया मामला दर्ज किया गया। यह मामला पिछले हफ्ते यहां उनकी पार्टी द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत से जुड़ा है।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ समाचार पत्र ने कहा, “राज्य की ओर से संघीय राजधानी के नून थाने में हत्या के प्रयास, आगजनी, राज्य पर हमला और पुलिसकर्मियों के खिलाफ हिंसा के साथ ही आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धाराओं के तहत मंगलवार को मामला दर्ज किया गया।” पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान और गंडापुर पर पुलिसकर्मी अब्दुल हमीद की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। शुक्रवार की रात पीटीआई के प्रदर्शन के दौरान हमीद पर बदमाशों ने हमला किया था और दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इमरान खान पिछले एक साल से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। 

रैली के लिए उनके आह्वान पर उनकी पार्टी पीटीआई ने खान की रिहाई, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बढ़ती महंगाई के विरोध में यहां डी-चौक पर प्रदर्शन की योजना बनाई। डी-चौक वही जगह है जहां पीटीआई ने 2014 में 126 दिनों तक धरना दिया था। शुक्रवार को जब सरकार ने रैली को रोकने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों और पार्टी समर्थकों के बीच झड़प हुयी जिसमें हमीद घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। अखबार के अनुसार, इस मामले में पीटीआई के विभिन्न नेताओं और 500 अज्ञात व्यक्तियों को भी नामजद किया गया है।

ये भी पढ़ें : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, खिंचवाईं तस्वीरें, बोले- मकबरे की खूबसूरती का वर्णन करना कठिन


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button