खेल

Hockey Tournament: खालसा कॉलेज ने जीता पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी का खिताब  – Utkal Mail

नई दिल्लीः मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज को कांटे की टक्कर में पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से पराजित कर पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग खिताब जीत लिया है। महिला वर्ग का खिताब दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 4-3 से हरा कर अपने नाम किया। फाइनल मैच में निर्धारित समय तक श्याम लाल कॉलेज और खालसा कॉलेज के बीच मुकाबला रोमांचक संघर्ष में 2-2 की बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमे खालसा कॉलेज 3-2 से जीत गया। खालसा कॉलेज की ओर से मोहित, पवन, अंकित ने गोल किए और श्याम लाल कॉलेज से जितेश और नवीन ने गोल किए। इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड खालसा के खिलाड़ी दानिश अंसारी को मिला। 

टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड खालसा कॉलेज के ऋषभ को मिला, बेस्ट फुल बैक का अवॉर्ड खालसा कॉलेज के हर्ष तेवतिया, बेस्ट मिड फील्डर का अवॉर्ड श्याम लाल कॉलेज के नवीन बिधूड़ी, बेस्ट फॉरवर्ड का अवार्ड हंसराज कॉलेज के सागर और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड श्याम लाल कॉलेज के प्रियांशु को मिला। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मिस रणजीत गिल, डायरेक्टर हॉकी इंडिया, इंडियन हॉकी प्लेयर हरजीत सिंह, गौतम वढेरा, ज्वाइंट सेक्रेटरी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और एसजीटीबी खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह और डायरेक्टर, फ़िज़िकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स इंदरप्रीत कौर नंदा ने किया। 

महिला वर्ग में के मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 4-3 से हराया। विजेता टीम दिल्ली यूनिवर्सिट एल्युमिना की तरफ से विधि कोली ने 02 गोल और सोनिका और सोनाली ने एक गोल किया और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज से पिंकी, सोमवती और कंचन ने एक एक गोल किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना की विधि कोली को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। विजई टीम की शीतल शर्मा को बेस्ट गोलकीपर, मनिता को बेस्ट डिफेंडर, सोनाली को बेस्ट मिड फील्डर का अवॉर्ड और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की सोमवती को बेस्ट फॉरवर्ड और कंचन को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड मिला। 

यह भी पढ़ेः जाम और अतिक्रमण से ठप हो रहा व्यापार, बदहाली का हब बना अमीनाबाद, देखें Video


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button