US में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, सलमान खान के घर फायरिंग से जुड़े हैं तार – Utkal Mail

कैलिफोर्निया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल को अमेरिका में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया है।
दरअसल, कुछ दिनों पूर्व अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल के अमेरिका में होने की बात मानी थी, वहीं इस बात की जानकारी होते ही मुंबई पुलिस ने अनमोल विश्वनोई के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया था, साथ ही प्रत्यर्पण के लिए प्रस्ताव भेजा था।
बताया जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई ने ही सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद अनमोल बिश्नोई को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का आरोपी बनाया गया है।
इतना ही नहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने अनमोल की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की बात भी कही थी। पुलिस के मुताबिक अनमोल के खिलाफ साल 2022 में भी दो मुकदमें दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में दमघोंटू हवा, चिकित्सकों ने सभी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी दी