विदेश

PM Modi Mauritius visit : पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति Dharam Gokhool से की मुलाकात, महाकुंभ का पवित्र गंगाजल किया भेंट  – Utkal Mail

पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ का गंगाजल उपहार स्वरूप भेंट किया। मंगलवार सुबह दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने गोखुल को कई अन्य उपहार भी दिए। राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से भेंट की और दोनों नेताओं ने सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में एक पौधा लगाया। 

मोदी के यूट्यूब चैनल के अनुसार, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ के गंगाजल समेत कई उपहार दिए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला आयोजित हुआ, जिसमें गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर बड़ी संख्या में लोगों ने डुबकी लगाई । इससे पहले, करीब एक दशक बाद मॉरीशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने (मोदी ने) पिछली बार 2015 में मॉरीशस की यात्रा की थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मोदी के समकक्ष रामगुलाम और अन्य नेताओं ने उनका रस्मी स्वागत किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह भारत और मॉरीशस के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। जायसवाल ने बताया कि शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और वह राजकीय भोज में भाग लेंगे। भाषा

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने मोदी के सम्मान में भोज का किया आयोजन 
मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल एवं प्रथम महिला श्रीमती बृंदा गोकुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन किया। राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास स्टेट हाउस में आयोजित इस भोज के आरंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल, श्रीमती बृंदा गोकुल, उप राष्ट्रपति रोबर्ट हंगली और प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक बार फिर शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। मोदी ने कहा, इस आतिथ्य सत्कार और सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। यह केवल भोजन का अवसर नहीं है, बल्कि भारत और मॉरीशस के जीवंत और घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है।

मॉरीशस की मेज़बानी में हमारी मित्रता की मिठास घुली हुई है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मॉरीशस की थाली में न केवल स्वाद है, बल्कि मॉरीशस की समृद्ध सामाजिक विविधता की झलक भी है। इसमें भारत और मॉरीशस की साझी विरासत भी समाहित है। मॉरीशस की मेज़बानी में हमारी मित्रता की मिठास घुली हुई है। मोदी ने कहा, इस अवसर पर, मैं-राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल और श्रीमती बृंदा गोकुल के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण; मॉरीशस के लोगों की निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं और हमारे संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराता हूं। इस अवसर पर मोदी ने राष्ट्रपति गोकुल को उपहार के रूप में बनारसी रेशम साड़ी और गणेश प्रतिमा के अलावा बिहार का मखाना भेंट किया। 

ये भी पढे़ं : PM Modi Mauritius visit : एक पेड़ मां के नाम…मॉरीशस में पीएम मोदी ने लगाया पौधा, सर शिवसागर रामगुलाम बोटैनिकल गार्डन का किया दौरा 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button