विदेश
‘कड़ी सजा’ दी जाएगी.. हमले के बाद बोले ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई, पलटवार करेगा ईरान – Utkal Mail

यरुशलम। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश पर हमले के लिए इजराइल को ‘‘कड़ी सज़ा’’ दी जाएगी। ईरान की सरकारी सामाचार एजेंसी ‘IRNA’ ने खामनेई के बयान को जारी किया। इसने पुष्टि की कि हमले में सेना के शीर्ष अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए हैं। खामनेई ने कहा कि उनके देश में हुए इस अपराध में ‘इजराइल के शैतानी और रक्त-रंजित हाथ शामिल हैं’। उन्होंने कहा कि इजराइल ने आवासीय इलाकों पर हमला करके अपनी दुर्भावनापूर्ण प्रकृति को उजागर किया है।
ये भी पढ़े : Ahmedabad plane crash : मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा