श्रेष्ठ और सिद्धांत ने दिलाई सीएमएस राजाजीपुरम को जीत, डॉ. जगदीश गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. जगदीश गांधी मेमोरियल इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को सीएमएस राजाजीपुरम कैंपस ने जीत दर्ज की। सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की देखरेख में चौक स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में सीएमएस राजाजीपुरम कैंपस ने सीएमएस चौक को 2-0 से हराया। विजयी टीम की ओर से श्रेष्ठ ने छठें और सिद्धांत ने 20वें मिनट में गोल किया और टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई, जोकि मैच के अंत तक बनी रही। आज कुल छह मैच खेल गये।
एक अन्य मुकाबले में सेठ एआर जयपुरिया स्कूल, गोल्फसिटी ने सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस को 2-1 से शिकस्त दी। विजयी टीम की ओर से दिवित ने 22वें एवं 42वें मिनट में दो शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। एक अन्य मैच में
डेलही पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम ने कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज को 2-0 से हराया दिया। जानकीपुरम की ओर से आनंद वर्धन दुबे और विल्डन मुस्तफा ने क्रमशः 13वें एवं 45वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
लामार्टिनियर कॉलेज ने सीएमएस राजाजीपुरम को 2-0 से हराया, जबकि सी.एमएस कानपुर रोड कैम्पस ने सीएमएस महानगर कैम्पस को 2-0 से मात दी। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि 9 को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। 10 को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
यह भी पढ़ेः उदयपुर की खूबसूरत लोकेशन में किंग्सबरी से डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना होगा पूरा