मायानगरी के सितारों को रास आने लगी अवध की सरजमीं : लखनऊ पहुंचे अभिनेता इमरान हाशमी ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात – Utkal Mail

Emraan Hashmi Lucknow : मायानगरी (मुम्बई) के फिल्मी सितारों को अवध की सरजमीं रास आने लगी हैं, अब तक सैकड़ों की फिल्मी को शूटिंग लखनऊ ही नहीं बल्कि यूपी के कई शहरों में हो चुकी है। सोमवार को फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी लखनऊ पहुंचे और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने फिल्म निर्माण से जुड़ी हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी कई हस्तियां भी मौजूद थी।
उप्र फिल्म बंधु का गठन
दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अभिनेता इमरान हाशमी अभिनेत्री यामी गौतम और निदेशक सुपर्ण एसवर्मा को यूपी में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित कर हर संभव मदद किये जाने का आश्वसन दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में यूपी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित के लिए उप्र फिल्म बन्धु का गठन किया गया है, जो फिल्म निर्माण से संबंधित सभी सुविधाओं को एक ही स्थान पर मुहैया कराती है। इसके अलावा यह एजेंसी राज्य को फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए काम करती है, जिसमें सब्सिडी, वित्तीय प्रोत्साहन और अन्य सहायता शामिल हैं।
बतातें चले कि इन दिनों अभिनेता इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी आ चुका है। ऑडियंस काफी पंसद कर रही है। इस फिल्म में इमरान ने एक जांबाज आर्मी ऑफिसर का रोल अदा किया है, जो आंतकवाद का बहादूरी से सामना कर रहे हैं। हालांकि, आगामी 25 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:- पति-पत्नी, माता-पिता और बेटी की एक साथ उठी अर्थियां, तो छलक पड़े लोगों के आसूं, बोले घरवाले- खिलौनों से खेलनी वाली गुड़िया हमसे रूठ गई है….