खेल

Snooker Tournament: नॉर्थ इंडिया ओपन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने किया अजब-गजब प्रदर्शन, प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ के श्वेताभ दीक्षित, अलीगढ़ के मोहम्मद अरबाज, आगरा के पारस गुप्ता व प्रयागराज के विनायक अग्रवाल ने तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में गुरुवार को जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यूपीबीएसए (उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन) के तत्वावधान में फैजाबाद रोड स्थित ग्रीन बैज स्नूकर एकेडमी में आज भी राउंड 32 के मैच खेले गए जिसमें रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे लखनऊ के मलकीत सिंह भी अंतिम 16 में पहुंच गए।

वर्तमान में भारत के दूसरी रैंकिंग खिलाड़ी आगरा के पारस गुप्ता ने दिल्ली के मफाज खान को 4-0 से हराया। आज लखनऊ के श्वेताभ दीक्षित ने अगले दौर में जगह बनाई। लखनऊ के लारैब किदवई, आशुतोष रॉय, वंश पंजवानी व अनुज भार्गव हार के साथ बाहर हो गए।

आज शुरुआती मुकाबले में हरियाणा के दिग्विजय कादियान ने लखनऊ के लारैब किदवई को 4-0 से हराया। दूसरी टेबल पर रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे लखनऊ के मलकीत सिंह ने 4-1 से जीत हासिल की। उनका मुकाबला लुधियाना के नीरज बग्गा से था। मलकीत ने संयम के साथ खेलते हुए पहले तीन फ्रेम जीते लेकिन नीरज ने चौथे फ्रेम में जीत से वापसी की कोशिश की। हालांकि मलकीत ने बदली रणनीति के साथ खेलते हुए पांचवें फ्रेम पर अपना दबदबा बनाते हुए मैच भी जीत लिया। तीसरी टेबल पर प्रयागराज के विनायक अग्रवाल ने दिल्ली के प्रतीक चौधरी को 4-0 से हराया।इसी तरह हरियाणा के दिव्य शर्मा ने एकतरफा मैच में लखनऊ के अनुज भार्गव को 4-0 से हरा दिया। टूर्नामेंट में कल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

आज के रिजल्ट
– लखनऊ के श्वेताभ दीक्षित ने देहरादून के अभिषेक बछेती को 4-3 से हराया
– अलीगढ़ के मोहम्मद अरबाज ने लखनऊ के आशुतोष रॉय को 4-2 से हराया
– दिल्ली के जयसन मल्होत्रा ने लखनऊ के वंश पंजवानी को 4-1 से हराया
– हरियाणा के दिग्विजय कादियान ने लखनऊ के लारैब किदवई को 4-0 से हराया
– आगरा के पारस गुप्ता ने दिल्ली के मफ़ाज़ खान को 4-0 से हराया
– रेलवे के मलकीत सिंह ने लुधियाना के नीरज बग्गा को 4-1 से हराया
– प्रयागराज के विनायक अग्रवाल ने दिल्ली के प्रतीक चौधरी को 4-0 से हराया
– हरियाणा के दिव्य शर्मा ने लखनऊ के अनुज भार्गव को 4-0 से हराया

यह भी पढ़ेः भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बने, चीनी खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button