मनोरंजन

Best Web Series: OTT पर उपलब्ध है यह 5 फ्री वेब सीरीज, एक बार जरूर देखे – Utkal Mail


Best Web Series: आज के समय में लगभग हर कोई वेब सीरीज देखना खूब पसंद करते है, शायद आप भी Web Series देखना खूब पसंद करते होंगे। ज्यादातर अच्छे वेब सीरीज को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लगते है लेकिन आज हम आप सभी को कुछ ऐसे वेब सरीज के बारे में बताएंगे जो की OTT प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल ही फ्री में उपलब्ध है। 

अगर आप आपके परिवार या फिर दोस्तों के साथ मिलकर कोई अच्छा वेब सरीज देखने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आप सभी को 5 ऐसे बेस्ट वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो काफी अच्छा होने वाला है साथ ही आप उन 5 Web Series को OTT प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल ही फ्री में देख सकते है। तो चलिए 5 बेस्ट फ्री वेब सीरीज के बारे में जानते है। 

यह भी पढ़े – Pushpa 2 OTT: पुष्पा 2 रिलीज होते ही इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगा स्ट्रीम, करोड़ों रुपए की हुई डील

OTT पर उपलब्ध है यह 5 फ्री वेब सीरीज, एक बार जरूर देखे

आज हम आप सभी को जो 5 Web Series के बारे में बताने वाले है उन वेबसरीज का रेटिंग काफी अच्छा है, और आप उन सीरीज को खाली समय में देखना शुरू कर सकते है। अगर 5+ बेस्ट Free Web Series के बारे में आपको बताएं तो वह है – 

1) Gullak 

गुल्लक एक बहुत ही अच्छा वेब सीरीज है, अगर आप आपके फैमिली के साथ बैठ कर कोई अच्छा वेब सीरीज देखने के बारे में सोच रहे है तो आप Gullak Web Series को देख सकते है। Gullak Web Series में मिडिल क्लास फैमिली को दिखाया गया है, इस वेब सीरीज में माता पिता और दो भाई के लाइफ को काफी अच्छे से दिखाया गया है। यह वेब सीरीज सोनी लिव पर बिल्कुल ही फ्री में उपलब्ध है आप इस वेब सीरीज को सोनी लिव ऐप पर देख सकते है। अभी तक इस वेब सीरीज का 3 सीजन आ गया है। 

2) Asur: Welcome to Your Dark Side

Asur: Welcome to Your Dark Side यानी Asur 2 भी एक बहुत ही अच्छा वेब सीरीज है। अगर आप कोई अलग तरह के वेब सीरीज देखने के बारे में सोच रहे है तो आप असुर 2 वेब सीरीज को देख सकते है क्यूंकि यह एक बहुत ही अलग तरह का Web  Series है। इस वेब सीरीज में आपको 16 एपिसोड देखने को मिलता है। यह वेब सीरीज Psychological thriller सीरीज है। इस असुर 2 वेब सीरीज को आप बहुत ही आसानी से Jio Cinema App के जरिए फ्री में देख सकते है। 

3) Kota Factory

जैसा कि इस वेब सीरीज के नाम से ही पता चलता है, की यह वेब सीरीज कोटा में पढ़ रहे स्टूडेंट के बारे में है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो हम आपको जरूर से रिकमेंड करेंगे की आप यह वेब सीरीज देखे। Kota Factory में स्टूडेंट के लाइफ को भी दिखाया गया है और इसी के साथ इस सीरीज में टीचर के किरदार को भी अच्छे से दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को अगर आप देखना चाहते है तो आप कोटा फैक्ट्री को टीवीएफ पर फ्री में देख सकते है।

4) Physics Wallah

फिजिक्स वाला के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर आप कोई ऐसा वेब सीरीज देखना चाहते हैं जो किसी टीचर पर आधारित हो तो आप फिजिक्स वाला वेब सीरीज को एक बार जरूर से देख सकते हैं। फिजिक्स वाला वेब सीरीज पर फिजिक्स वाला के जीवन को दिखाया गया है। फिजिक्स वाला वेब सीरीज को आप अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में देख सकते हैं। 

5) Rafuchakkar

अगर आप कोई Thriller वेब सीरीज देखना चाहते है,  तो आप एक बार Rafuchakkar वेब सीरीज को जरूर से देख सकते है। यह वेब सीरीज थ्रिलर से भरपूर है और आपको इस सीरीज में एक ठग राजकुमार का किरदार देखने को मिलता है जो अमीरों को लूटता है। आप Rafuchakkar के इस वेब सीरीज को जियो सिनेमा पर देख सकते है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button