भारत

‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- जान कर रही परेशान – Utkal Mail

पणजी, अमृत विचारः आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर से शुक्रवार को पुलिस ने तीसरी बार पूछताछ की। पूछताछ जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। भूमि पर कब्जा करने के कई मामलों में आरोपी और पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत से फरार एक व्यक्ति द्वारा जारी किये गए एक वीडियो के संबंध में उनसे यह पूछताछ की गई। हालांकि, फरार व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। 

‘दंत ब्रश’ और ‘दंत मंजन’ लेकर पालेकर सुबह ओल्ड गोवा पुलिस के सामने पेश हुए और उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। आप विधायक क्रूज सिल्वा एकजुटता दिखाने के लिए अपने पार्टी सहयोगी के साथ पुलिस थाने में मौजूद थे। अपना बयान दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आप की गोवा इकाई के अध्यक्ष ने राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस उन्हें बार-बार तलब कर रही है। पालेकर ने आरोप लगाया कि पुलिस एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक भाजपा विधायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है, जिनका नाम भूमि हड़पने के आरोपी सिद्दीकी सुलेमान खान (55) ने वीडियो में लिया है। 

सिद्दीकी सुलेमान खान ने पिछले साल दिसंबर में दो वीडियो जारी किए थे और उनमें से एक में उसने दावा किया था कि पुलिस ने उसे हिरासत से भागने में मदद की थी। दूसरे वीडियो में खान ने दावा किया कि उसने पालेकर के कहने पर पहली वीडियो क्लिप रिकॉर्ड की थी। पालेकर ने कहा कि पुलिस अपनी शर्मिंदगी छिपाने की कोशिश कर रही है और केवल उनका उत्पीड़न कर रही है। आप नेता ने कहा कि खान का हिरासत से भागना गोवा पुलिस के लिए बहुत बड़ी बदनामी है। पालेकर दांत साफ करने वाला ब्रश और दंत मंजन लेकर पुलिस के सामने पेश हुए और कहा कि वह ‘किसी भी चीज का सामना करने’ के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने बयान में ‘हर किसी’ को बेनकाब करने का संकल्प जताया। 

आप नेता ने सवाल उठाया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 35 के तहत उन्हें समन क्यों जारी किया गया, जबकि यह प्रावधान किसी आरोपी के मामले में लागू होता है। खान द्वारा जारी वीडियो के संबंध में आप नेता से इससे पहले 24 दिसंबर, 2024 और 9 जनवरी, 2025 को दो बार पूछताछ की गई थी। जमीन हड़पने के कई मामलों में अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया खान 13 दिसंबर, 2024 को हिरासत से फरार हो गया था, लेकिन दस दिन बाद उसे केरल से गिरफ्तार कर लिया गया। पणजी के निकट रिबंदर स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में हिरासत से आरोपी को भागने में मदद करने के आरोप में कांस्टेबल अमित नाइक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ेः ‘हथियारों को सब में बांट दो, सर्वे में आए वकील को जान से मार देना…’, संभल हिंसा को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button