भारत

Baba siddiqui murder case : पांच मिनट में लारेंस बिश्नोई गैंग शूटर्स ने सिद्दीकी हत्याकांड को दिया अंजाम, टेलर ने बयां की दास्तां – Utkal Mail

अमृत विचार, मुम्बई :  बीते दिनों बांद्रा में NCP के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, यह हत्याकांड कानून व्यवस्था को लेकर राजनैतिक गलियारे में छाया हुआ है। इस वारदात में बाबा सिद्दीकी का टेलर भी जख्मी हो गया है। उसके पैर में गोली लग गई थी, जिसका इलाज बांद्रा के भाभा अस्पताल में चल रहा है। वह, सिद्दीकी हत्याकांड का एक चश्मदीद भी है। अस्पताल में भर्ती टेलर ने उस रात हुए मंजर की दस्तां बयां की है, उसने बताया कि मजह पांच मिनट में लारेंस बिश्नोई गैंग शूटर्स ने NCP Leader बाबा सिद्दीकी को किस तरह गोलियों से छलनी कर दिया था। 

पटाखे छोड़े जाने के बीच हुई फायरिंग

सिद्दीकी हत्याकांड के दौरान घायल टेलर राज कन्नौजिया ने बताया कि दशहरा पर्व के कारण शाम पांच बजे उसकी छुट्टी हो चुकी थी। जिसके बाद वह मां दुर्गा के दर्शन करने को आया था। दर्शन कर वह घर लौट रहा था, तभी भगदड़ मच गई। दशहरे पर लोग पटाखे जला रहे थे। उसे लगा कि पटाखा उसके पैर में आकर लगा है। बताया कि जब उसने अपना पैर देखा तो उसे गहरा जख्म दिखाई पड़ा। उसमें खून निकल रहा था। स्थानीय लोगों ने फौरन उसे मंदिर के अंदर ले लिया और पुलिस की मदद से उसको नजदीक के भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसके पैर में गोली लगी है। इसके बाद उसे जानकारी मिली कि NCP Leader Baba siddiqui की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल, राज के पैर की सर्जरी की गई, उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। 

 

राज का कहना है कि फरवरी 2025 में उसकी शादी है। उसे लगा रहा है कि इतनी जल्दी फिर से खड़ा होना उसके लिए बेहद मुश्किल है। लिहाजा, टेलर ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। हालांकि,पुलिस ने Baba siddiqui murder case दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य शूटर्स और उनके पनाहगारों की तलाश में मुम्बई पुलिस महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भी छापेमारी कर रही है। टेलर ने बताया कि हत्यारों ने महज पांच मिनट में बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। घटनास्थल के आसपास शूटर्स की दशहत पूरी तरह से कायम है।  

ऐसे दिया गया बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम

गौरतलब है कि 12 अक्टूबर की रात करीब 9:15 बजे बाबा सिद्दीकी के बांद्रा कार्यालय के बाहर कुछ लोग पटाखे जला रहे थे। 9:20 बजे वह बेटे के दफ्तर से निकले। पटाखों के शोर के बीच मुंह पर रुमाल बांधकर आए शूटर्स ने उन पर 06 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। इसमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी थी। उन्हें फौरन लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

मर्डर केस में अब तक क्याक्या हुआ?

बाबा सिद्दीकी पर गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिव कुमार ने फायरिंग की थी। मुम्बई पुलिस ने हरियाणा के कैथल निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और यूपी बहराइच निवासी धर्मराज को गिरफ्तार किया है। जबकि, साथी जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार फरार हैं।  प्रवीण को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. प्रवीण और शुभम भाई हैं। रविवार को  Mumbai Crime branch  ने  बलजीत सिंह और धर्मराज को किला मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान धर्मराज कश्यप ने खुद को नाबालिग होने का दावा किया था। कोर्ट ने हत्यारोपी गुरमेल को 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, जबकि धर्मराज की वास्तविक उम्र का पता लगाने के लिए बोन ऑसिफिकेशन Bone Ossification टेस्ट की मंजूरी दी थी। टेस्ट में इस पता कि पुष्टि हुई कि धर्मराज बालिग है। वहीं, एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला ने बताया कि धर्मराज का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह सामान्य परिवार का है। वह मुम्बई में मजदूरी करने गया था। 

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button