बहुचर्चित निठारी कांड: मुख्य आरोपी मोनिंदर पंढेर लुक्सर जेल से रिहा – Utkal Mail
नई दिल्ली। बहुचर्चित निठारी कांड के मुख्य आरोपी मोनिंदर पंढेर को आखिरकार हाईकोर्ट के फैसले के बाद लक्सर जेल से रिहा कर दिया गया है। बता दें इसी साल जून में उसे गाजियाबाद की डासना जेल से लक्सर लाया गया था। बीमार होने के चलते उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी नरसंहार में सीबीआई कोर्ट से फांसी की सजा पाए सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को दोषमुक्त करार दिया था। कोर्ट ने कहा, पुलिस दोनों के खिलाफ आरोपी साबित करने में विफल रही। न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एसएएच रिजवी की खंडपीठ ने जांच पर नाखुशी जताते हुए कहा, जांच बेहद खराब थी सबूत जुटाने की मौलिक प्रक्रिया का पूरी तरह उल्लंघन किया गया। जांच एजेंसियों की नाकामी जनता के विश्वास से धोखाधड़ी है।
वहीं हाईकोर्ट ने कहा, जांच एजेंसियों ने अंग व्यापार के गंभीर पहलुओं की जांच किए बिना एक गरीब नौकर को खलनायक की तरह पेश कर उसे फंसाने का आसान तरीका चुना। ऐसी गंभीर चूक के कारण मिलीभगत सहित कई तरह के निष्कर्ष संभव हैं।
कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपी अपीलकर्ताओं की निचली अदालत से स्पष्ट रूप से निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिला। सीबीआई की विशेष अदालत ने 13 फरवरी 2009 को दोनों को दुष्कर्म और हत्या का दोषी मानकर फांसी की सजा सुनाई थी। पंढेर और कोली पर 18 मासूमों और एक महिला से दुष्कर्म और हत्या का आरोप था। इस मामले में अदालत में पहला केस 8 फरवरी, 2005 को दर्ज किया गया था।
ये भी पढे़ं- कनाडा के बयान को भारत ने किया खारिज, जानिए क्या बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची