बिज़नेस
महंगाई के आंसू नहीं रुलाएगा प्याज, कीमतों पर नियंत्रण के लिए मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला – Utkal Mail
नई दिल्ली। देश में प्याज की बढ़ती कीमत को काबू करने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश के लिए प्याज के निर्यात पर अगले साल मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘प्याज के निर्यात की नीति को 31 मार्च, 2024 तक मुक्त से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है।’’
बता दें कि घरेलू मार्केट में प्याज की कीमत 60 से 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। इसको देखते हुए यह कदम कीमत को कम करने में मदद करेगा और लोगों को प्याज के आंसू नहीं रोने होंगे।
ये भी पढ़ें- RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा, आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया