महाराष्ट्रः छात्रों को सिखाया जाएगा बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण, बोले स्कूली शिक्षा मंत्री- सेवानिवृत्त सैनिकों की ली जाएगी मदद – Utkal Mail

मुंबई। महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने कहा है कि बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन की भावना पैदा करने और नियमित शारीरिक व्यायाम की आदत को बढ़ावा देने के लिए राज्य में विद्यार्थियों को कक्षा एक से बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों की मदद ली जाएगी।
भुसे ने कहा, ‘‘छात्रों को कक्षा एक से बुनियादी स्तर का सैन्य प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। इससे देश के प्रति प्रेम की भावना पैदा करने, नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करने और अनुशासन जैसी आदतों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जिससे छात्रों को लाभ होगा।’’
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना नेता ने कहा कि प्रस्ताव को लागू करने के लिए खेल शिक्षकों, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), स्काउट और गाइड के साथ-साथ ढाई लाख पूर्व सैनिकों की मदद ली जाएगी।
यह भी पढ़ेः पूर्वोत्तर में बारिश नहीं… तबाही, बाढ़ ने ली 36 लोगों की जान, लाखों बेघर