दक्षिण अफ्रीकी सरकार की मंत्री से हाईवे पर लूटपाट, बॉडीगॉर्ड्स के हथियार भी छिन ले गए बदमाश, संदिग्धों की तलाश जारी – Utkal Mail
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग के एक व्यस्त राजमार्ग पर बंदूक का भय दिखाकर सरकार में मंत्री से लूटपाट करने और उनके दो अंगरक्षकों से पिस्तौल छिनने के मामले में पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
लूटपाट की ये घटना तब हुई जब परिवहन मंत्री सिंदिसिवे चिकुंगा (Sindisiwe Chikunga) के अंगरक्षक सोमवार सुबह राजमार्ग पर वाहन के पंक्चर हुए टायर को बदल रहे थे। इसी दौरान तीन बंदूकधारी कथित तौर पर झाड़ियों से बाहर निकले और अंगरक्षकों के हथियार छिन लिए तथा उन्हें जमीन पर लेटने का आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने चिकुंगा पर बंदूक तान दी और उनकी कुछ निजी चीजें लूट लीं। पुलिस प्रवक्ता एथलेंडा माथे ने कहा, इस अप्रत्याशित घटना के बाद संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मंत्री ने मंगलवार को संसदीय संबोधन के दौरान सांसदों से कहा कि इस घटना से उन्हें काफी सदमा पहुंचा है। चिकुंगा ने कहा, यह घटना बहुत पीड़ादायक और मन को विचलित करने वाली थी…. बहुत बुरा अनुभव था। उन्होंने कहा, जब मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है तो मैंने फोन करने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले कि मैं कुछ कर पाती, उन्होंने वाहन का दरवाजा खोल दिया और मेरे सिर पर बंदूक तान दी और मुझे बाहर आने का आदेश दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि चिकुंगा और उसके अंगरक्षक देश की कुछ प्रमुख सड़कों पर एक ज्ञात आपराधिक रणनीति का शिकार हो गए हैं जिसमें लुटेरे कार के टायर को पंक्चर करने के लिए सड़क पर कीलें बिछा देते हैं और फिर जब वाहन सवार लोग टायर ठीक करने के लिए निकलते हैं तो वे उन पर घात लगाकर हमला कर देते हैं। पुलिस ने कहा कि अंगरक्षकों को आवश्यक सहायता और परामर्श दी जा रही है।
ये भी पढ़ें : जो बाइडेन- शी जिनपिंग की मुलाकात की तैयारियां सही दिशा में, लेकिन रिश्तों में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं