भारत
PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, अहम विधायी प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी – Utkal Mail
नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को यहां केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक ऐसे समय हुई जब ऐसी अटकलें है कि इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण विधायी प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में शामिल बिंदुओं को लेकर कोई आधिकारिक पक्ष नहीं आया है। संसद के विशेष सत्र की घोषणा के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस सत्र में सरकार महिला आरक्षण विधेयक या अन्य महत्वपूर्ण विधेयक ला सकती है।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने एक साथ चुनाव का किया विरोध, ‘एक राष्ट्र एक शिक्षा प्रणाली’ की मांग की