कनाडा और मैक्सिको पर लगेगा 'ट्रंप' टैरिफ, PM जस्टिन ट्रूडो बोले-Canada उचित जवाब देने के लिए तैयार – Utkal Mail

ओटावा। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत और चीन से आयात होने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) शनिवार (आज) से लागू होंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में इन टैरिफ की घोषणा की थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडाई आयात पर शुल्क लगाते हैं तो कनाडा ‘उद्देश्यपूर्ण, सशक्त लेकिन उचित, तत्काल’ प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है।
स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। ‘सीबीसी’ न्यूज के अनुसार, प्रधान मंत्री ने टोरंटो में कनाडा-अमेरिका संबंधों पर परिषद की बैठक में टिप्पणी देते हुए कहा कि उनका देश किसी भी परिदृश्य के लिए तैयार है। ट्रूडो के हवाले से कहा गया, यह वह नहीं है जो हम चाहते हैं, लेकिन अगर वह आगे बढ़ते हैं, तो हम भी कार्रवाई करेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेश मंत्री मेलानी जोली, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डेविड मैकगिन्टी और आव्रजन मंत्री मार्क मिलर सभी अमेरिकी राजधानी में हैं और रिपब्लिकन सांसदों और ट्रम्प की टीम को राष्ट्रपति को प्रभावित करने के लिए मनाने के लिए अंतिम राजनयिक प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि ट्रंप शनिवार को कनाडा के खिलाफ टैरिफ की घोषणा करेंगे। ट्रूडो ने पहले कहा था कि कनाडा पीछे हटेगा और टैरिफ को डॉलर-दर-डॉलर के बराबर करेगा।
ये भी पढे़ं : फिलाडेल्फिया में छह लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई घरों में लगी आग