भारत

अहमदाबाद विमान दुर्घटना का जल्द खुलेगा राज? जांच टीम ने विमानन मंत्रालय को सौंपी प्राइमरी रिपोर्ट – Utkal Mail

नई दिल्ली। वायुयान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अहमदाबाद में पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान हादसे के बारे में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट विमानन मंत्रालय को सौंप दी है। सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि यह रिपोर्ट प्रारंभिक जांच में मिली जानकारी पर आधारित है और मंत्रालय के साथ-साथ यह अन्य हितधारकों के साथ भी साझा की गयी है।

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का यह विमान 12 जून को उडान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इनमें विमान में सवार चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोग भी शामिल थे। विमान में सवार एक व्यक्ति सौभाग्य से सुरक्षित बच गया था। यह विमान हवाई अड्डे के निकट के मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के उपर पड़ा था जिससे कई मेडिकल छात्रों और अन्य लोगों की भी हादसे में मौत हुई थी।

जांच प्रोटोकाल के अनुसार जांच एजेन्सी को एक महीने के अंदर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपनी होती है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में सभी अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स मिल गये थे।

जानिए कैसे हुई थी ये विमान हादसा?

दरअसल, 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान मेघाणीनगर इलाके में स्थित एक हॉस्टल परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर मौजूद कई अन्य लोग भी इसकी चपेट में आकर मारे गए। इस हादसे में विमान में सवार एक यात्री किसी तरह जीवित बच गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button