अमेरिका ने खाद्य सहायता कार्यक्रम में बंद की वित्तीय मदद, लाखों लोगों की जान संकट में – Utkal Mail

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान, सीरिया, यमन और 11 अन्य गरीब देशों में लाखों लोगों के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम को वित्तीय सहायता देना बंद कर दिया है, जबकि इनमें से कई देश संघर्ष का सामना कर रहे हैं। संगठन और अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को यह जानकारी दी।
विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिका से इस फैसले को वापस लेने की अपील की। दो अमेरिकी अधिकारियों और एसोसिएटेड प्रेस के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार इस सहायता को बंद कर ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ द्वारा संचालित कुछ बचे मानवीय कार्यक्रमों को भी बंद किया जा रहा है।
डब्ल्यूएफपी ने ‘एक्स’ पर कहा, यह कटौती अत्यधिक भूख और भुखमरी का सामना कर रहे लाखों लोगों के लिए मौत की सजा के बराबर हो सकती है।’’ एजेंसी ने कहा कि उसने इस तरह के कार्यक्रमों के ‘‘लगातार समर्थन का आग्रह करने के लिए’’ ट्रंप प्रशासन से बात की है और पहले के योगदान के लिए अमेरिका और अन्य मददगारों को धन्यवाद दिया। हालांकि, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संकल्प लिया था कि वे अमेरिका की तरफ से खाद्य सहायता कार्यक्रमों और इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों के लिए वित्तीय सहायता में कटौती नहीं होने देंगे। इस मामले पर विदेश विभाग की ओर से सोमवार को तत्काल कोई बयान नहीं दिया गया है।
विदेश विभाग और अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के सहायता स्रोतों ने सोमवार को कहा, ”अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने अफगानिस्तान, यमन और अन्य 12 देशों के लिए खाद्य सहायता सहित अधिकांश शेष अमेरिकी सहायता को रद्द करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें : ‘हम जल्द ही सभी बंधकों को घर वापस देखेंगे’, इजरायली PM के साथ वार्ता के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप