बिज़नेस

SIDBI ने फिनटेक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए डीएलएआई के साथ समझौता किया – Utkal Mail


मुंबई। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने शनिवार को कहा कि उसने देश के फिनटेक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डीएलएआई) के साथ एक समझौता किया है।

सिडबी और डीएलएआई ने इस आशय के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान के अनुसार इस एमओयू का मकसद बैंकों और ऋण सेवा प्रदाताओं (एलएसपी) के बीच गठजोड़ को बढ़ाना देने तथा डिजिटल ऋण साझेदारी में तेजी लाने के लिए मानक प्रोटोकॉल विकसित करने में सिडबी के साथ सहयोग करना है।

बयान में कहा गया है कि सिडबी ऐसे योग्य एनबीएफसी को संसाधन भी मुहैया कराएगा, जो डीएलएआई के सदस्य हैं। सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिवसुब्रमण्यम रमन ने कहा कि उन्हें डिजिटल ऋण में तेजी लाने के लिए मानक प्रोटोकॉल, ग्राहक सुरक्षा, शिकायत निवारण जैसे अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर उद्योग के साथ काम करने में खुश हैं।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button