मैच खेलते समय मैदान पर गिरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान, भयंकर गर्मी के कारण हुई मौत – Utkal Mail

एडिलेड। पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान की अत्यधिक गर्मी के कारण मौत हो गई। 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में मैच खेलते समय वे गिर पड़े और बचाए नहीं जा सके। यह घटना शनिवार को एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में हुई, जहां ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के बीच मैच चल रहा था। मैच के दौरान जुनैद जफर खान अचानक मैदान पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुनैद रमजान के रोजे में थे, लेकिन वह पूरे दिन पानी पी रहे थे। इस्लामिक नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बीमार या अस्वस्थ महसूस करता है, तो उसे रोजे के दौरान पानी पीने की अनुमति होती है। जुनैद के क्रिकेट क्लब ने दुख जताते हुए कहा, ‘हम अपने एक स्टार सदस्य के निधन से बहुत दुखी हैं। मैच के दौरान अचानक उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई। पैरामेडिक्स की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।
ये भी पढे़ं : PAK vs NZ T20 Series : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त