भारतीय खिलाड़ियों ने दी फिटनेस की टिप्स, पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को किया जागरूक – Utkal Mail

नई दिल्ली, अमृत विचारः भारतीय एथलीट और खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोटापे से लड़ने के आह्वान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया के जरिए लोगों को पौष्टिक आहार लेने के लिए जागरुक कर रहे है। भारत हॉकी के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आहार जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “अच्छा खाना स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर पहला कदम है। आइए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर फिट फूड इंडिया को अपनी जीवनशैली बनाएं।”
Eating well is the first step towards a healthier, happier life. Let’s make #FitFoodIndia a lifestyle, inspired by PM Narendra Modi ji’s commitment to fitness. @FitIndiaOff
— sreejesh p r (@16Sreejesh) February 7, 2025
टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने भी इसी भावना को दोहराया और सोच-समझकर खाने के महत्व को बढ़ावा देते हुए एक्स पर लिखा, “हम जो खाना खाते हैं, वह हमारे स्वास्थ्य को आकार देता है। आइए पौष्टिक विकल्पों के लिए प्रतिबद्ध हों और फिट फूड इंडिया को जीवन में अपनायें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया के मिशन में योगदान दें।”
The food we eat shapes our health. Let’s commit to nutritious choices and make #FitFoodIndia a way of life, contributing to Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji’s mission for a fitter India. @FitIndiaOff
— Manika Batra (@manikabatra_TT) February 6, 2025
इस बीच फिट इंडिया आइकन और एमएमए चैंपियन संग्राम सिंह ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया और लोगों से फिट जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया। संग्राम सिंह ने एक वीडियो में कहा, “मानव शरीर के लिए सबसे जरूरी चीज है अच्छा खाना और फिट रहना। हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने सभी से यही आग्रह किया है और हमें मोटापे से लड़ना चाहिए। जीवन के अंत में, धन और विलासिता मायने नहीं रखती। केवल हमारा शरीर ही हमें आगे ले जाएगा। आइए खुद को स्वस्थ बनाएं और देश को आगे ले जाएं।”
खेल जगत के दिग्गजों हस्तियों के समर्थन से मोटापे के खिलाफ लड़ाई जोर पकड़ रही है। इसी के तहत प्रत्येक रविवार को ‘संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में पिछले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पहल में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 250 से अधिक चिकित्सकों और पोषण विशेषज्ञों के समूह का नेतृत्व किया, जो भारत में मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान को आगे बढ़ा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में मोटापे के खिलाफ लड़ाई का आह्वान किया था। यह बीमारी युवा और वृद्ध सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है।
यह भी पढ़ेः Oops! Ab Kya? का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ रिलीज