विदेश

Israel Air Strike: लेबनान पर इजरायली ने फिर किया हवाई हमला, 57 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल – Utkal Mail

बेरूत। लेबनान में बुधवार को इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 57 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए। राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) और स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी। 

जदीद टीवी ने बताया कि पूर्वी लेबनान के बेका और बाल्बेक-हर्मेल क्षेत्रों में कस्बों और गांवों को निशाना बनाकर किए गए 33 इजरायली हवाई हमलों की श्रृंखला में 55 से अधिक लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए। बालबेक के मेयर मुस्तफा अल-शाल के अनुसार, हमलों में बालबेक में आवासीय पड़ोस और ऐतिहासिक “अल-मंशिया” इमारत शामिल थी, जो पूरी तरह से नष्ट हो गई। 

बाल्बेक रोमन साम्राज्य में एक महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र था और यह बृहस्पति और बैचस को समर्पित अपने मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, दोनों को कई विशिष्ट मेगालिथ के साथ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने इज़रायली हवाई हमलों से इसकी मूल्यवान ऐतिहासिक वास्तुकला को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। 

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : सासंद के अभद्र बयान पर रुचि ने जतायी नाराजगी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button